हरिद्वार, अप्रैल 28 -- हरिद्वार। श्रीजगद्देवसिंह संस्कृत महाविद्यालय में नूतन छात्रों का प्रवेशोत्सव बेड़े धूमधाम से मनाया गया। प्रवेशोत्सक के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजेन्द्र कुमार गौनियाल ने नूतन छात्रों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ. राजेंद्र गौनियाल ने नूतन छात्रों को मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि महाविद्यालय में नूतन छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने में परम्परागत और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, डॉ. कमलेश कुमार, डॉ. भगवती प्रसाद विजल्वाण, रावेन्द्र कुमार, विवेक कुमार, गीता देवी, मोहन चन्द्र, लोगोपाल दत्त एवं शिवप्रसाद, वेलवाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...