मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. ममता रानी ने मंगलवार को महाविद्यालय का निरीक्षण किया। सभी विभागों के अध्यक्षों से संवाद किया। महाविद्यालय के ललित भवन, दिनकर भवन, कलाम भवन के रखरखाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय छात्रहित में हरसंभव कार्य करेगा। अध्ययन अध्यापन की नींव मजबूत की जाएगी। महाविद्यालय उच्च शिक्षा के प्रत्येक क्षेत्र में सर्वांगीण विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने एनसीसी व एनएसएस विभाग को और मजबूती से कार्य संपादित करने को कहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...