बदायूं, नवम्बर 18 -- बदायूं। राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरुण कुमार को आचार्य कम्युनिटी मेडिसिन विभाग को इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन की प्रतिष्ठित फेलोशिप से सम्मानित किया गया। यह सम्मान 15 नवंबर को इंटरगर्ल यूनिवर्सिटी लखनऊ में आयोजित भव्य समारोह के दौरान प्रदान किया गया। यह फेलोशिप कम्युनिटी मेडिसिन के क्षेत्र में डॉ. अरुण कुमार के उत्कृष्ट योगदान, उच्चस्तरीय शिक्षण, अनुसंधान कार्य तथा जनस्वास्थ्य सेवाओं में उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए दी गई। इस उपलब्धि पर मेडिकल कॉलेज के सभी शिक्षकों, छात्रों तथा कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ. अरूण कुमार को शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...