अल्मोड़ा, दिसम्बर 22 -- मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल की बदहाली के खिलाफ लोगों का आंदोलन सोमवार को समाप्त हुआ। सुबह एसडीएम के बाद अपराह्न मेडिकल कॉलेज प्रचार्य ने आंदोलनकारियों से मुलाकात की। कॉलेज स्तर की मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। आदोलन पर बैठे लोगों ने चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस एसडीएम संजय कुमार वहां पहुंचे। उन्होंने लोगों से आंदोलन खत्म करने की अपील की। लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने। दोपहार बाद मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ सीपी भैसोड़ा ने आंदोलनकारियों से वार्ता की। कॉलेज स्तर की मांगों को पूरा करने का लिखित आश्वासन दिया। इसके बाद आंदोलनकारियों ने धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। यहां नरेंद्र बिष्ट,गिरीश नाथ गोस्वामी, मोहित साह, राहुल बिष्ट, पंकज रावत, दीप्ति, दिनेश जोशी, सोनू नेगी,...