साहिबगंज, मई 8 -- पतना। सीएसपी की ओर से कथित रूप से गबन किए गए 6 लाख, 49 हजार 695 रुपए बीएसके कॉलेज के प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता के प्रयास से पांच मई को रिकवरी हुआ। जानकारी के अनुसार तत्कालीन प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार सिंह के समय ही इस राशि के रिकवरी का प्रयास चल रहा था। इधर प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता 28 फरवरी 2023 को आने के बाद से लगातार इंडियन बैंक के ब्रांच मैनेजर को लगातार चिट्ठी लिखते रहे। उन्होंने 2023 में 17 अप्रैल, 9 मई व 26 अगस्त को चिट्ठी लिखकर पैसे को रिकवरी की मांग की थी। इधर,पांच मई को इंडियन बैंक के मैनेजर ने प्राचार्य के लगातार चिट्ठी के अलोक में कार्रवाई करते हुए सीएसपी ने गबन पैसे को रिकवरी कराया गया। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने गबन पैसे को रिकवरी के लिए बैंक मैनेजर को धन्यवाद दिया। बताया जाता है कि सीएसपी संचालक ने चा...