मुजफ्फरपुर, जून 24 -- मुजफ्फरपुर। ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. अभय कुमार सिंह के एक वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को एक साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एक वर्ष के कार्यकाल में महाविद्यालय ने कितनी प्रगति की, इसे शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने व्यक्त किया। मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. विजयेन्द्र झा ने कहा कि पिछले एक वर्ष में महाविद्यालय ने अपनी विशेष पहचान बनाई है। एनओयू का स्डटी सेंटर, स्टूडियो ने महाविद्यालय को अन्य कॉलेजों से अलग किया है। गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. आभा रानी ने कहा कि हम सभी भयमुक्त होकर कार्य कर रहे हैं। अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. जितेंद्र मिश्रा ने प्राचार्य के व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि धैर्य और विनम्रता के प्रतिमूर्ति हैं। लेखापाल मृगांक रंजन ने कहा कि इनके कार्यकाल में सभी य...