मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- छात्र उज्जवल राणा आत्मदाह मामले में कालेज के प्राचार्य की जमानत याचिका पर सुनवाई नही हो सकी। कोर्ट ने प्राचार्य व पीटीआई की जमानत पर सुनवाई के लिए 16 दिसम्बर की तिथि नियत की है। बुढाना के डीएवी कालेज के छात्र उज्जवल राणा ने फीस को लेकर स्वंय को आग लगा ली थी। दो दिन पूर्व छात्र की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में कालेज के प्राचार्य अरविंद, पीटीआई समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस ने प्राचार्य व पीटीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि सोमवार को जमानत पर सुनवाई नही हो सकी। जमानत पर सुनवाई के लिए 16 दिसम्बर की तिथि नियत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...