सीवान, जनवरी 26 -- मैरवा। पीटीसी केंद्र मैरवा में शिक्षकों के प्रशिक्षण के दौरान गंदगी और खराब गुणवत्ता के भोजन को लेकर प्राचार्य और मेस प्रभारी से शो काज किया गया है। शिक्षा विभाग के निदेशक के द्वारा 24 घंटे में जवाब मांगा गया है। बीस जनवरी से चौबीस जनवरी के बीच में प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले शिक्षकों ने खराब व्यवस्था के बात कही थी। केंद्र में सतत व्यावसायिक योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है। केंद्र के प्रभारी प्राचार्य,मेस प्रभारी, छात्रवास प्रभारी और प्रशिक्षण प्रभारी से शो काज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...