दरभंगा, अप्रैल 27 -- बेनीपुर। भवन निर्माण की कथित उदासीनता व लापरवाही से भू-अवर निबंधन कार्यालय बहेड़ा का विकास कार्य बीते छह वर्षों से ठप है। सर्वाधिक राजस्व देने वाली रज्ट्रिरी कार्यालय का चाहरदीवारी एवं कार्यालय के पहुंच पथ की प्राक्कलन स्वीकृति का मामला बीसीडी के उत्तर उपभाग के मुख्य अभियंता के कार्यालय में ठंडे बस्ते में पड़ा है। सूत्रों के मुताबिक एक एकड़ से अधिक अवर निबंधन कार्यालय बहेड़ा के पास भूमि है। चाहरदीवारी नहीं होने के कारण स्थानीय चंद लोग जमीन को अतक्रिमण कर रहे हैं। कई बार भूमि का सीमांकन कराया गया, लेकिन सीमांकन का उल्लंघन कर जमीन अतक्रिमण करने में कुछ लोग लगे हैं। अंग्रेज के जमाने से चल रहे अवर निबंधन कार्यालय के जमीन को सुरक्षित रखने के लिए बहेड़ा के तत्कालीन रज्ट्रिरार शैलेश कुमार ने चहारदीवारी नर्मिाण करवाने के लिए ...