बागेश्वर, मई 1 -- उत्तरखंड वानिकी प्रशिक्षण अकादमी हल्द्वानी द्वारा वन पंचायत नियमवली, वनाग्नि आदि का प्रशिक्षण हरसीला मल्लादेश भयूं क्षेत्र में दिया। सूरज तिवाड़ी, आशीर्वाद कटियार उपनिदेशक ने प्रशिक्षण के महत्व के बारे में बताया। ग्रामीणों को चंपा देवी; प्रेमा देवी द्वारा प्राकृतिक रंग बनाने का प्रशिक्षण दिया। भगवत सिंह कोरंगा ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया। बलवंत कालाकोटी ने जड़ी बूटी उत्पादन के संबंध में प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर एनडी पांडे वन क्षेत्राधिकारी कपकोट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...