औरैया, नवम्बर 18 -- छात्रों ने लिया प्रकृति संग जीवन का संकल्प फोटो: 4 योगाभ्यास कराते इंस्ट्रक्टर योगेन्द्र मिश्रा। औरैया, संवाददाता। राष्ट्रीय आयुष मिशन उत्तर प्रदेश सरकार के अंतर्गत संचालित योग वैलनेस सेंटर, राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय औरैया में मंगलवार की सुबह आठवें राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में टारगेट डिफेंस एकेडमी के छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक जीवन शैली और प्रकृति प्रदत्त व्यवस्था के अनुसार स्वास्थ्य-संरक्षण की कला के बारे में विस्तार से जागरूक किया गया। योग इंस्ट्रक्टर योगेंद्र कुमार मिश्रा ने विद्यार्थियों को योग और विभिन्न प्रकार के व्यायामों के बीच मूल अंतर समझाते हुए बताया कि प्राकृतिक चिकित्सा कोई औषधीय प्रणाली नहीं, बल्कि स्वयं को समझने की चिकित्सा है। उन्होंने बताया क...