लखनऊ, नवम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) व कृषि विज्ञान केन्द्र की ओर बुधवार को पीएम किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शामिल किसानों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी किए जाने का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया। इस अवसर पर विधायक मोहनलालगंज अमरेश कुमार रावत ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाए जाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती से मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ेगी, लागत में कमी आएगी और धीरे-धीरे उत्पादन भी बढ़ेगा। संस्थान के निदेशक डॉ दिनेश सिंह किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र और संस्थान से हर प्रकार की तकनीकी जानकारी प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के नोडल अधिकारी डॉ वेद प्रकाश सिंह, अध्यक्ष डॉ अखि...