हापुड़, मई 30 -- गांव झड़ीना में स्थित वीडीकेपी स्कूल में पांच दिवसीय प्राकृतिक खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें किसानों को प्राकृतिक खेती के लाभ बताए और जागरूक किया। स्कूल प्रधाचार्या कोमल त्यागी और प्रबंधक त्यागी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत खेती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि रहे आरडीआपी जुनैद अहमद ने कहा कि प्राकृितक खेती से भूमि की उर्वरता बनी रहती है। साथ ही किसानों की लागत भी कम होती है। उन्होंने कहा कि गांवों में किसान अधिक केमिकल का प्रयोग करते हैं, जिससे फसल मानव शरीर के लिए काफी घातक साबित होती है। जिसके बाद कैंसर, लीवर और गुर्दों की समस्या होनी लगती है। इसलिए यदि बीमारियों से दूरी बनानी है तो प्राकृितक खेती का प्रयोग करें। प्रशिक्षण में केंद्र के वरिष्ठ डीआरपी सतीश ...