दरभंगा, जुलाई 20 -- हनुमाननगर। प्रखंड के पंचोभ गांव स्थित भाजपा नेता मन्नू चौधरी के आवास पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन नेशनल सेंटर ऑफ ऑर्गेनिक एंड नेचुरल फार्मिंग के क्षेत्रीय निदेशक एवं प्रसिद्ध वैज्ञानिक डॉ. जगत सिंह की उपस्थिति में किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. सिंह ने किसानों को प्राकृतिक खेती के बेहतर तरीके बताए। उन्होंने गांव के किसानों को प्राकृतिक खेती के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार बीज संशोधन, मिट्टी का पोषण, ऑन-फॉर्म इनपुट तथा प्राकृतिक तरीके से जैविक कीटनाशक तैयार कर किसान अपनी खेती को कम लागत और अधिक उत्पादन की दिशा में ले जा सकते हैं। डॉ. सिंह ने भारत सरकार की प्राकृतिक खेती योजना के अंतर्गत किसानों के पंजीकरण पर विशेष बल दि...