कटिहार, मई 25 -- समेली। सुरक्षित शनिवार को लेकर अगलगी एवं लू लगने से बचाव के संबंध में छात्रों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में मध्य विद्यालय बखरी खरकट्टा में प्रधानाध्यापक बरुण कुमार यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार मनाया गया। फोकस शिक्षिका वंदना कुमारी के द्वारा लू से बचाव,अग्निकांड के खतरे एवं बचाव के संदर्भ में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता फैलाई गई। इस अवसर पर स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपदा से बचाव के बारे में भी जानकारी दी गई। शिक्षिका वंदना ने बताया कि गर्मी के मौसम में अगलगी का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में हमें सजग व सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं आग पर काबू पाने के लिए विविध प्रकार के अग्नि शामक यंत्रों के उपयोग से संबंधित जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...