बिजनौर, दिसम्बर 2 -- स्योहारा। मौहल्ला शेखान स्थित प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ भाजपा के ज़िला पंचायत सदस्य ने फीता काट कर किया। सोमवार को मौहल्ला शेखान में प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ भाजपा के ज़िला पंचायत सदस्य डा.अरुण कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री भाकियू अवस्थी गुट चौधरी राशिद हुसैन, अमित कुमार शर्मा, डा.अनुज सिसौदिया कुमार ने संयुक्त रुप फीता काट कर किया। इस मौके पर प्राईमरी हेल्थ केयर सेंटर संचालक राहिल अहमद ने बताया कि लोगों को कम खर्च पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोला गया है। हेल्थ केयर सेंटर पर चौबीस घंटे सेवाएं दी जाएगी ताकि लोगों को प्रथम उपचार समय से मिल सकें। इस मौके पर डा. लईक चौधरी, वसी अहमद, शरीफ कुरैशी, आरिफ अंसारी (अक्सा मेडिकल) अनवर अहमद, आदिल चौधरी, फ़ाज़िल नकवी, नाजिम मलिक, आसिफ अंसारी आदि मौज...