बगहा, फरवरी 3 -- नरकटियागंज,निज प्रतिनिधि। नगर के हरदिया चौक पर स्थित फिनकेयर स्मॉल फाईनेंस बैंक लूट कांड में पुलिस ने एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अपराधी भैरोगंज थाना के जुड़ा पाकड़ निवासी गंभीर कुमार यादव है। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि सितंबर 2023 में हरदिया पांच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। हथियार के बल पर लगभग 8 लाख 76 हजार 890 रुपए की लूट हुई थी। तकनीकी अनुसंधान में बैंक कर्मी की भूमिका समेत अन्य पहलू की छानबीन शुरू की गई।इस क्रम में बगहा पुलिस द्वारा बाल्मीकिनगर के एक लूट कांड में भैरोगंज थाना के जुड़ा पाकड़ निवासी मुकेश कुमार चौधरी को बुलंदशहर से पकड़ा गया।पूछताछ में उसने हरदिया चौक बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बैंक लूट में लाइनर की भूमिका बैंक का कलेक्शन ...