अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। खाद एवं आपूर्ति विभाग जलालपुर में अवैध वसूली की शिकायतों पर तहसील प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। निरीक्षण में एसडीएम जलालपुर राहुल कुमार गुप्ता ने विभाग में कार्यरत प्राइवेट बाबू प्रणव कुमार चतुर्वेदी उर्फ चौबे को हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। खाद एवं आपूर्ति विभाग जलालपुर में राशन कार्ड में नाम जोड़ने, कटवाने और नए राशन कार्ड जारी करने समेत अन्य कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली की शिकायतें लगातार अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने खाद्य विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राइवेट बाबू प्रणव कुमार चतुर्वेदी उर्फ चौबे को पटल पर कार्य करते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया। जलालपुर कोतवाल संतोष कुमार सिं...