लखनऊ, अक्टूबर 31 -- लखनऊ। कैंट क्षेत्र के नीलमथा निवासी नंदकिशोर (45) की गुरुवार को संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के भाई आनंद ने पुलिस को बताया कि नंदकिशोर प्राइवेट नौकरी करते थे। गुरुवार शाम नशे की हालत में वह घर पर गिर पड़े। इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। उनके परिवार में पत्नी नीलू दो बेटे कमल व अमन हैं। --------- रेलवे लाइन के पास मिला महिला का शव लखनऊ। बुजुर्ग महिला का शव खरगापुर रेलवे लाइन के पास मिला है। महिला काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रही थीं। गोमतीनगर पुलिस के मुताबिक विनम्र खंड निवासी सत्य सिंह (60) का मानसिक इलाज चल रहा था। भतीजे शशांक सिंह ने पुलिस को बताया कि उनकी मौसी सत्या सिंह शुक्रवार सुबह घर से बगैर बताए कहीं चली गई थीं। उसके बाद जब वह देर ...