बिजनौर, अक्टूबर 10 -- पालिका बोर्ड की बैठक में एक दर्जन बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें 11 बिंदुओं पर बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें निजी कंपनी द्वारा कूड़ा कलेक्शन करने, लाइसेंस गजट प्रकाशन और नामांतरण शुल्क की नियमावली को स्वीकृति दी गई। शुक्रवार को पालिका सभागार मे बोर्ड की बैठक में नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता चेयरपर्सन अनस इक़रार एवं संचालन अधिशासी अधिकारी ओम गिरि द्वारा किया गया। पालिका बोर्ड की बैठक में आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण किए जाने के लिए स्वीकृत कंपनियों का अनुबंध बढ़ाने, कार्यालय के लिए नया फर्नीचर क्रय करने, सफाई कर्मचारियों को वर्दी दिए जाने, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सरकार की योजनाओं में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए एलईडी स्क्रीन लगाने आदि बिंदुओं पर चर्चा क...