लखनऊ, मई 19 -- नगराम संवाददाता, हसनपुर कनेरी प्राइमरी स्कूल में सोमवार को आईसीटी लैब स्थापित की गई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका आरती कुरील ने बतााया कि अब बच्चे स्मार्ट क्लास में पढ़ाई के साथ लैब में प्रैक्टिकल करके चीजें जाने और समझेंगे। स्कूल में 107 बच्चे पढ़ रहे हैं। लैब की स्थापना के बाद विज्ञान विषय के बच्चे लाभान्वित होंगे। प्रधान बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायत के सहयोग से कायाकल्प योजना के तहत स्कूल का सौंदर्यीकरण किया गया है। इस मौके पर आरपी अदिति पांडे, शिक्षक संतोष कुमार, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...