कन्नौज, जून 21 -- छिबरामऊ। अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय कल्यानपुर की प्रधानाध्यापिका पूजा पांडेय ने खंड विकास अधिकारी दीपांकर आर्य से मिलकर स्कूल से सटे नाले की सफाई की बात की थी। बीडीओ के निर्देश पर स्कूल पहुंचे सफाईकर्मियों ने प्रधानाध्यापिका की देखरेख में नाले की विधिवत सफाई की। नाले के आस-पास खड़ी घास को काटकर अलग किया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय के बिल्कुल पीछे बहुत बड़ा नाला है, जिसमें बहुत गंदगी हो जाती है। घास भी बहुत बड़ी-बड़ी घड़ी है, जिससे जहां विद्यालय में जहरीले कीड़े भी कभी-कभी आ जाते हैं। बच्चों और विद्यालय की सुरक्षा को देखते हुए नाला साफ कराया जाना आवश्यक था। नाले की सफाई से अब जहां गंदगी से निजात मिली। वहीं विद्यालय की सुरक्षा भी बढ़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...