लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 15 -- तिकुनियां, संवाददाता। इलाके के रमुआपुर प्राइमरी स्कूल के ऊपर होकर निकली बिजली की एचटीलाइन के तार हटाने की अभिभावक और टीचर अरसे से मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इन तारों की वजह से उनको अपने बच्चों की सुरक्षा की चिंता रहती है। रमुआपुर गांव के श्रवण कुमार, फिरोज, हरद्वारी लाल, राधेश्याम, अशोक कुमार, सुरेश कुमार और पंचम का कहना है कि बीते दस वर्षों से स्कूल परिसर के ऊपर होकर बिजली की हाईटेंशन लाइन चल रही है। टीचरों और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए इसको हटवाने के लिए कई बार शिक्षा तथा बिजली विभाग को प्रार्थनापत्र भेजे जा चुके हैं। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्यामसुंदर ने बताया कि बिजली विभाग के एसडीओ से शिकायत करके स्कूल परिसर पर निकली लाइन को हटवाने की मांग की गई है। जेई दिलीप पटेल ने बताया कि इस लाइन की बाब...