मिर्जापुर, जुलाई 7 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा चौकी अंतर्गत अरंगी सरपती गांव में सोमवार की सुबह सात बजे प्राथमिक विद्यालय की दीवार धराशाई होने से कक्षा एक का छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिवार वालों ने पीएचसी सर्रोंई में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। गांव निवासी दिनेश सरोज का छह वर्षीय पुत्र अंश कुमार ने दो दिन पहले ही कक्षा एक में दाखिला लिया था। सुबह जैसे ही उसने विद्यालय में प्रवेश किया l गेट सहित दीवार भरभरा कर गिर गई। दीवार के नीचे दबकर अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर से खून बहते देख आसपास खड़े बच्चे चीखने लगे। प्रधानाध्यापक संजय केशरी की सूचना पर परिवार के लोग स्कूल पहुंचे। घायल अंश के पिता ने बताया कि दवा-इलाज के लिए बेटे को मंडल...