मुरादाबाद, जुलाई 8 -- थाना सोनकपुर क्षेत्र के गांव रमपुरा धतरारा में प्राइमरी शिक्षक की गोली लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस अभी तक कोई क्लू नहीं जुटा पाई है और ना ही परिवार के लोगों ने अभी तक कोई तहरीर दी है। लिहाजा जांच अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी होने के कारण से रुकी हुई है। सोनकपुर थाना क्षेत्र के गांव रमपुरा धतरारा में नूरुद्दीनपुर गंज के प्रभारी अध्यापक की गोली लगा शव मिला था। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की। मगर परिवार के लोगों ने रंजिश से इन्कार करते हुए कोई भी तहरीर नहीं दी। बताया कि प्रवीण इस समय में डिप्रेशन से जूझ रहे थे। उन्होंने सुसाइड की ओर संकेत दिया। मौजूदा समय में मृतक प्रवीन परिवार के साथ चंदौसी के अशोकनगर में रह रहे हैं। नूरुद्दीनपुर गंज गांव में प्रभारी अध्यापक के पदभार पर तैनात है। वहीं सहायक अध्यापकों ने भ...