बहराइच, नवम्बर 28 -- बहराइच। जिला कमांडेंट प्रांतीय रक्षक दल के के निर्देश क्षेत्रीय युवा कल्याण प्रांतीय रक्षक दल अधिकारी नवाबगंज अजय गुप्ता के नेतृत्व में प्रांतीय रक्षक दल यूनिट नवाबगंज की मासिक प्रेयर ब्लाक मुख्यालय नवाबगंज पर संपन्न हुई। परेड में जवानों को ब्लाक पीआरडी अजय कुमार द्वारा परेड ट्रिप के आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही जवानों को कर्तव्य व निष्ठा का पाठ पढ़ाया। कहा कि आम आदमी की मदद आगे बढ़कर करना समाज में सेवा भावना जगाने का संदेश देता है। इसलिए सभी लोग जीवन के एक कोने में सेवा भावना जरूर रखें। यह खुद के जीवन के साथ दूसरों के जीवन के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। परेड में रविंद्र नाथ मिश्रा, लालचंद तिवारी, वीरेंद्र कुमार सोनकर, प्रफुल्ल कुमार मिश्रा, अनुज कुमार पांडे, शोभाराम गौतम, तीरथ राम गौतम, जटाशंकर पाठक, वीरेंद्र नाथ पाठक...