आगरा, दिसम्बर 11 -- युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल का अकोला स्टेडियम ग्रामीण में 77वां स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आगरा मंडल चंद्रचूड़ दुबे रहे। विशिष्ट अतिथियों में प्रधान अकोला गंभीर सिंह, सीपी सिंह व कमल बिहारी रहे। अतिथियों का जिला युवा कल्याण अधिकारी विजेंद्र कुमार ने स्वागत किया। इस दौरान प्रांतीय रक्षक दल के जवानों द्वारा 100 मी दौड़, 200 मीटर दौड़, वॉलीबॉल जैसी कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। मुख्य अतिथि ने जवानों को स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई देते हुए सम्मान पत्र व मेडल वितरण किया। सभी अतिथियों का शील्ड व शाल उढ़ाकर सम्मान किया गया। इसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी माधुरी यादव, रवि आरेला और सुरेश प्रताप बघेल ने संभाली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...