कानपुर, जुलाई 21 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। जय नारायण विद्या मंदिर के खिलाड़ियों ने उरई (जालौन) स्थित इंदिरा स्टेडियम में 19 से 20 जुलाई के बीच हुई प्रांतीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 में शानदार प्रदर्शन किया। खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण, 5 रजत व 3 कांस्य सहित कुल 12 पदक जीते। 17 खिलाड़ियों का चयन प्रयागराज में अगस्त में होने वाली क्षेत्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। क्षेत्रीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का चयन अक्तूबर में दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। टीम मैनेजर आशुतोष सत्यम झा ने बताया कि अंडर-14 वर्ग में अपेक्षा कठेरिया ने स्वर्ण पदक, कनिका सुचारी ने रजत पदक, श्रेया राय ने कांस्य पदक जीता। अंडर-11 वर्ग में श्रेयस झा ने स्वर्ण पदक जीता। अंडर-19 वर्ग में अदिति मिश्रा ने स्वर्ण पदक, दिव्यां...