गोंडा, सितम्बर 19 -- मेहनौन, संवाददाता। विद्या भारती एवं जन शिक्षा समिति अवध प्रान्त के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय प्रांतीय ज्ञान विज्ञान मेला का आयोजन सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज इटियाथोक में शुक्रवार से शुरू हो रहा है। ज्ञान विज्ञान मेले में अवध प्रान्त के 13 जिलों के करीब 500 छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक सुरेश नारायण पाण्डेय ने बताया ज्ञान विज्ञान मेले के प्रथम दिन उदघाटन सत्र के बाद प्रदर्शनी का अवलोकन एवं लोक गीत एवं लोक नृत्य के कार्यक्रम होंगे। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, विशिष्ट अतिथि सीडीओ अंकिता जैन व जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र शामिल होंगे। प्रबंधक ने बताया मेले के दूसरे दिन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राएं विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान प्रश्न...