बलिया, मार्च 21 -- बलिया, संवाददाता। सरकारी एलोपैथिक चिकित्सकों के संगठन प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की जनरल बॉडी की बैठक 21 मार्च को फेफना स्थित एक होटल में होगी। संघ के सचिव डॉ. सिद्धार्थ मणि दुबे ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय यादव करेंगे। बैठक में चिकित्सकों से जुड़ी समस्याओं तथा वर्तमान कार्यकारणी का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद नवीन कार्यकारिणी के चयन की प्रक्रिया पर चर्चा होगी। संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संतोष चौधरी ने जिले के सभी पीएचएमएस चिकित्सकों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...