लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सीबीएसई बोर्ड में प्रांतीय क्रिया शोध कार्ययोजना बैठक हुई। बैठक में क्षेत्रीय व प्रांतीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि शेषधर द्विवेदी क्षेत्रीय संयोजक, रामसागर तिवारी प्रांतीय संयोजक, संजय द्विवेदी प्रांत सह संयोजक व डॉ. विशाल द्विवेदी प्रांत सह प्रमुख मौजूद रहे। बैठक में क्रिया शोध के विभिन्न चरणों पर विस्तृत चर्चा हुई। वक्ताओं ने क्रिया शोध को शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार का प्रमुख माध्यम बताया। शेषधर द्विवेदी ने कहा कि क्रिया शोध से शिक्षक अपनी कक्षाओं में आने वाली समस्याओं का समाधान स्वयं खोज सकते हैं। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य अरविंद सिंह चौहान ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...