बस्ती, अगस्त 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की मासिक बैठक जलालुद्दीन कुरैशी की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन बद्री प्रसाद चौधरी ने किया। जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन कुरैशी ने कहा कि लखनऊ में आयोजित प्रांतीय बैठक में प्राप्त निर्देशों एवं निर्णय से सभी को अवगत कराया। कार्यालय सचिव गौरी शंकर ने कहा कि संगठन में सदस्यों की संख्या बढ़ाई जाए। पेंशनर्स कक्ष को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाय। मंत्री बद्री प्रसाद चौधरी ने बताया कि संगठन के आय व्यय को अगली बैठक में रखा जाएगा। बैठक में लालचंद वर्मा, ओम प्रकाश चौधरी, जोखन राम, गौरी शंकर, राधेश्याम श्रीवास्तव, ओरीलाल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...