भागलपुर, अगस्त 25 -- बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक महर्षि मेंही स्मृति भवन सह रामुका विवाह भवन में रविवार को आयोजित की गई। मारवाड़ी युवा मंच शाखा सुल्तानगंज एवं सुल्तानगंज संस्कृति शाखा के द्वारा सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़, संचालक प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानियां ने की। बैठक में विगत के कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रम तय किया गया। प्रांतीय महामंत्री निखिल चिरानियां ने बताया कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर नौ स्थान पर किया गया। इसके अलावे मंच द्वारा किए गए कार्य एवं की जाने वाली कार्य पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...