समस्तीपुर, जून 11 -- मोहिउद्दीननगर। प्रखंड क्षेत्र के बाबा बसावन रोड, संत नगर बोचहा में मंगलवार को प्रांतीय कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जयंती स्थल से भासिंगपुर चौक तक शोभायात्रा निकाली निकाली गई। इसमें संतों के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। समारोह की अध्यक्षता डॉ सुधीर साहेब ने की। संचालन महंत अर्जुन साहेब ने किया। संतों से भड़ी पंडाल में निर्भीक कबीर की जयंती पर डॉ सुधीर साहेब ने कहा कि पाखंड और अंधविश्वास हमें पीछे की ओर ले जाता है महंत अर्जुन साहेब ने कहा कि कबीर एक महान संत थे। वे मूर्ति पूजा व धार्मिक अनुष्ठान के विरोधी थे। उनका मानना था कि मनुष्य को सबसे पहले अपने अंदर कि भावना को शुद्ध रख कर एक दूसरे को विपत्ति सहित अन्य मुसीबतों में सहयोग करें। इससे बड़ा कोई अनुष्ठान व धर्म हो ही नहीं सकता। मौके पर राम...