गोपालगंज, दिसम्बर 16 -- गोपालगंज,नगर प्रतिनिधि। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने मंगलवार को शहर के मिंज स्टेडियम में प्रहार दिवस का आयोजन किया। जिसमें दर्जनों स्वयंसेवक शामिल होकर 1971 में हुई युद्ध में शहीद वीरों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि दी साथ ही उस जीत को भी याद किया गया। विदित हो कि 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में 16 दिसंबर को मिली विजय को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रहार दिवस के रूप में मनाता है। भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शत्रु पक्ष के 93 हजार सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने सशस्त्र आत्मसमर्पण के लिए मजबूर किया था। इस दौरान कई भारतीय सैनिक शहीद भी हुए थे। मौके पर जिला प्रचारक जीतेश कुमार, जिला संचालक अंजनी कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख कुश नारायण सिंह, सह नगर कार्यवाह अतुल गोयल, सह जिला व्यवस्था प्रमुख कृष्ण कुमार चंचल, सोन...