पटना, जून 25 -- बख्तियारपुर नगर परिषद के सभागार में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें बख्तियारपुर का नाम बदलकर मगध द्वार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुआ। बैठक की अध्यक्षता सभापति पवन कुमार और संचालन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता ने किया। सभापति पवन कुमार ने बताया कि बख्तियारपुर का नाम मुगल आक्रांता के नाम पर है। जिसे बदलकर नया नाम करने पर प्रस्ताव पारित किया गया। नगर परिषद द्वारा जल्द ही इस प्रस्ताव को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। बख्तियारपुर का नाम बदलने को लेकर काफी समय से लोग संघर्ष कर रहे हैं। इसके लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठ चुका है। इसके अलावा बैठक में नगर परिषद क्षेत्र में विकास के लिए योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति का प्रस्ताव पास हुआ। जिसमें शहर में जल जमाव की समस्या से मुक्ति ...