धनबाद, दिसम्बर 21 -- झरिया/भौंरा हिटी। झरिया विधानसभा क्षेत्र के मोहलबनी भौंरा रेलवे स्टेशन के समीप प्रस्तावित फ्लाइओवर को धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है। इसके लिए एनएचए 218 ने थ्री डी का काम पूरा कर लिया है। अब मुआवजा देने की प्रकिया शुरू होने वाली है। रैयत, बीसीसीएल, सेल व अन्य विभाग की जमीन फ्लाइओवर के लिए ली जाएगी। एनएच 218 के जेई बबलू सिंह ने बताया कि सर्वे का काम हो चुका है। मुआवजा देने के लिए सत्यापन का कार्य हो रहा है। जमीन भी चिह्नत हो गई है। जिस विभाग का जमीन होगा उससे पत्राचार चल रहा है। रैयत को भी मुआवजा देने के प्रावधान है। यह पूरा होते ही टेंडर की प्रक्रिया जल्द शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...