लखीमपुरखीरी, जनवरी 19 -- गोला गोकर्णनाथ,संवाददाता। शहर की मोहम्मदी रोड स्थित पटेल चौराहे के ऊपर से प्रस्तावित ओवरब्रिज के निर्माण की दिशा में पहला ठोस कदम उठाते हुए सर्वेक्षण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस ओवरब्रिज के बन जाने से शहर को लंबे समय से चली आ रही जाम और दुर्घटनाओं की समस्या से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। प्रस्तावित ओवरब्रिज मोहम्मदी रोड स्थित पटेल चौराहे से प्रारंभ होकर नेशनल हाईवे-730 बाईपास मार्ग की ओर जाएगा। इसकी कुल लंबाई करीब 1.2 किलोमीटर प्रस्तावित है। फ्लाईओवर के दोनों ओर सर्विस रोड और चौराहे के नीचे सुगम यातायात की व्यवस्था भी योजना में शामिल है, जिससे स्थानीय और भारी वाहनों की आवाजाही अलग-अलग हो सकेगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सर्वे रिपोर्ट के आधार पर डिजाइन और तकनीकी ...