पाकुड़, सितम्बर 9 -- बीएड कॉलेज में सोमवार को डीएलएड सत्र 2025-27 के प्रशिक्षुओं का प्रस्तावना कार्यक्रम बड़े उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के साथ हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने स्वागत संबोधन प्रस्तुत करते हुए कॉलेज का विजन व मिशन, कॉलेज प्रोफाइल, नियम-विनियम तथा डीएईएलईडी पाठ्यक्रम, शिक्षा शस्त्र की जानकारी दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों ने अपना परिचय दिया और छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया। तत्पश्चात प्रशिक्षुओं ने भी आत्म-परिचय के माध्यम से अपनी पृष्ठभूमि एवं रुचियों को साझा किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभा खोज सत्र का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गीत, कविता, नृत्य एवं भाषण के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर...