लखनऊ, जुलाई 8 -- प्रसूता की मौत की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को चौपटिया के हयात नर्सिंग होम पहुंची। टीम के अफसर ने संचालक डॉक्टर से प्रसूता के इलाज संबंधी दस्तावेज मांगे तो काफी देर बाद वह कागजात लेकर पहुंचे। अफसर के दस्तावेज के आधार पर मरीज के इलाज संबंधी सवाल पूछे से संचालक कुछ बोल नहीं पाए। अब संचालक से विभाग ने नर्सिंग होम पंजीकरण के दस्तावेज तलब किए हैं। वहीं, विभाग के अफसरों की पीड़ित परिवार से नहीं हो सकी है। सीएमओ की टीम कार्रवाई की जगह पीड़ित के शिकायत करने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद जांच हो। राजाबाजार निवासी अजीम की पत्नी निदा (32) का सिजेरियन हयात नर्सिंग होम में हुआ था। जुड़वा नवजात को जन्म के बाद निदा की हालत बिगड़ गई थी। नर्सिंग होम से मरीज को हरदोई रोड स्थित एक बड़े निजी अस्पताल रेफर कर दिया था। वहां ...