बगहा, सितम्बर 12 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। नगर के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान पिछले दिनों हुई प्रसूता की मौत के मामले में नाजनीन चौक स्थित न्यू पारस हॉस्पिटल (निजी अस्पताल) को सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई पश्चिम चंपारण के सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार के आदेश पर की गयी है। गुरुवार को अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी अभिषेक कुमार, डीसीएम सुमिर आलम, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेतिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मो. शहाबुद्दीन, सोनू राज के साथ दारोगा मनोज सिंह ने यह कार्रवाई की है। विदित हो कि लौरिया थाना के सौराहा वार्ड 03 निवासी सुरेश कुशवाहा की पत्नी रेशमी कुमारी (23) नौ माह की गर्भवती थी। विगत दो सितंबर को प्रसूता की मौत उक्त अस्पताल में हो गई थी। मामले में मृतक के पति सुरेश कुशवाहा की शिकायत पर योगापट्टी थाना क्षेत्र के बकही न...