बहराइच, जुलाई 3 -- बहराइच। सीएचसी तेजवापुर के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर खसहा मोहम्मदपुर में मंगलवार को प्रसव के बाद जच्चा की मौत हो गई। जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर सीएमओ डॉ.संजय कुमार शर्मा ने एसीएमओ डॉ.संतोष राणा के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही एएनएम को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया है। गुरुवार को टीम ने पहुंच कर सघन जांच की। सीएमओ ने बताया कि दोषी मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...