मुजफ्फरपुर, नवम्बर 8 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एमसीएच में शनिवार को प्रसूता की मौत पर परिजनों ने हंगामा किया। मृत महिला बोचहां थाने के भूसही निवासी चंदन मांझी की 26 वर्षीया पत्नी पार्वती देवी थी। वे लोग बोचहां पीएचसी के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। सूचना पर पहुंची मेडिकल ओपी पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया। पार्वती की मां शीला देवी ने चिकित्सकों को बताया कि शुक्रवार को घर पर पुत्री ने पुत्र को जन्म दिया था। शनिवार की दोपहर शरीर में दर्द होने पर पीएचसी लाया गया। वहां से चिकित्सकों ने बिना इलाज के ही मेडिकल रेफर कर दिया। अस्पताल में तैनात नर्स से विनती भी की, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों ने बताया कि मेडिकल में भी उन्हें कोई सुविधा नहीं मिली। कर्ज लेकर निजी एंबुलेंस से शव लेकर घर चले गए। इधर, एमसीएच में ...