लखीसराय, जुलाई 31 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को इलाज के दौरान प्रसूता की मौत होने का मामला सामने आया है। पहचान चानन थाना क्षेत्र के नथुडीह गांव निवासी मुकेश कुमार गुप्ता की 26 वर्षीय पत्नी सुमन देवी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पीड़िता का सुबह को चानन सीएससी में नॉर्मल डिलीवरी कराया गया था। डिलीवरी के बाद लगातार ब्लडिंग के कारण गंभीर स्थिति के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया था। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जन्म लेने वाले नवजात की स्थिति भी गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल परिसर में ही संचालित एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। ज्ञात हो दो दिन पूर्व ही चानन थाना क्षेत्र के ही एक पीड़िता की नवजात का मौत सदर अस्पताल के लेबर व...