धनबाद, जून 29 -- धनबाद प्रसूता निशा दत्ता की मौत के मामले में धनबाद मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक को स्पष्टीकरण किया गया है। अधीक्षक डॉ गिंदोरिया के स्तर से किए गए स्पष्टीकरण में विभागाध्यक्ष डॉ राजलक्ष्मी तुबिद से इस घटना के कारणों के संबंध में पूछा गया है। बता दें कि डॉ तुबिद की यूनिट में भर्ती बोकारो निवासी 24 वर्षीया गर्भवती निशा की सिजेरियन डिलीवरी 27 मई को कराई गई थी। बुधवार को रिम्स में इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। इस मामले में मृतका के परिजनों ने मरीज की डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर पर आरोप लगाया था कि सर्जरी के बाद प्लसेंटा अंदर ही रह गया था। इस लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है। इस मामले में अधीक्षक डॉ गिन्दोरिया ने बताया कि मरीज की सिजेरियन कराने वाली डॉक्टर को स्पष्टीकरण किया जा रहा है। जरूरत पड़ी तो बोर्ड बनाकर मामले की जांच कर...