फिरोजाबाद, मई 26 -- टूंडला थानान्तर्गत गांव मोहम्मदाबाद में एक निजी अस्पताल में प्रसव के दो दिन बाद इलाज के अभाव में 28 वर्षीय प्रसूता की मौत हो गई। अस्पताल के स्टॉफ पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गईं। स्वास्थ्य ने अस्पताल को सील करा दिया है। थाना रजावली क्षेत्र के गांव राजमल निवासी अली हसन की 28 वर्षीय पत्नी उसरा बेगम के शुक्रवार को प्रसव पीड़ा हुई। परिजन उसे सीएचसी टूंडला लेकर आए। जब सीएचसी पर उसकरी हालत बिगड़ने लगी तो आशा कार्यकर्ता की सलाह पर उसे क्षेत्र के मोहम्मदाबाद स्थित गोपीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सोमवार की सुबह लगभग चार बजे प्रसूता का पति अली हसन उसको दूसरे अस्पताल ले जाने के लिए ऑटो की व्यवस्था करने गया था। इसी दौरान प्रसूता की मौत हो गई।

हिं...