प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 6 -- कुंडा, संवाददाता। सातवीं बार गर्भवती हुई महिला को प्रसव पीड़ा हुई तो परिजन उसे सीएचसी ले आए। प्रसव के दौरान उसकी हालत बिगड़ी तो डॉक्टर ने एसआरएन अस्पताल प्रयागराज रेफर दिया। परिजन जब तक उसे ले जाने का प्रबंध करते तब तक उसकी मौत हो गई। खबर मिलते ही मायके वाले भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हथिगवां थाना क्षेत्र के गौश नगर हथिगवां गांव निवासी अमरजीत पटेल की पत्नी देव कुमारी को शनिवार रात प्रसव पीड़ा हुई। उसकी जेठानी सुमन देवी परिजनों संग उसे प्रसव के लिए सीएचसी लेकर पहुंची। प्रसव के दौरान उसकी हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने स्वरुप रानी अस्पताल प्रयागराज रेफर कर दिया। जब तक परिजन उसे स्वरुप रानी ले जाते उसकी सीएचसी में ही सांस थम गई। महिला के मौत को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।...