फिरोजाबाद, सितम्बर 5 -- थाना रामगढ़ क्षेत्र निवासी एक प्रसूता की उपचार के दौरान गरा में मौत हो गई। थाना रामगढ़ क्षेत्र के सैलई निवासी 20 वर्षीय शालिनी को प्रसव पीड़ा होने पर उसके परिजन उपचार के लिए आगरा के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। महिला ने 30 अगस्त को आगरा में एक पुत्र को जन्म दिया। जन्म के बाद ही उसके बाद पुत्र की मौत हो गई। नवजात की मौत के गम में शालिनी की हालत बिगड़ गई। उसका काफी इलाज कराया, लेकिन जान नहीं बच सकी। प्रसूता की मौत की जानकारी मिलने पर मृतका के पिता विद्याराम निवासी नारायण नगर थाना रामगढ़ भी अपने परिवार के साथ पहुंच गए। वह अपनी पुत्री के शव को लेकर फिरोजाबाद आए। जहां उन्होंने ससुरालियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है। जहां पोस्टमार्टम...