प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 24 -- लालगंज। इलाके के सराय शीतल निवासी सरिता पत्नी शशिकांत मिश्र को बुधवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन लालगंज सीएचसी ले आए। सीएचसी से डॉक्टर ने जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। प्रसूता को लेकर एंबुलेंस जिला महिला अस्पताल जा रही थी। रास्ते में सुखपाल नगर के पास ही प्रसव पीड़ा बढ़ी और एंबुलेंस में ही ईएमटी मुकेश दुबे और ड्राइवर ने सकुशल प्रसव कराया। इसके बाद प्रसूता को नवजात के साथ एंबुलेंस से महिला अस्पताल ले जाया गया। महिला अस्पताल में दोनों सुरक्षित बताए गए। इससे परिजनों ने भी खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...