बगहा, मई 13 -- मैनाटांड़, एक प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी नर्सिंग होम में रविवार रात 10 बजे ऑपरेशन के दौरान गर्भ में बच्चा समेत प्रसूता गौरीपुर सुखलही के संजय मांझी की पत्नी प्रेमशिला देवी की मौत हो गई। इसके बाद डॉक्टर व कर्मी नर्सिंग होम छोड़कर फरार हो गये। इससे आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने मामले की जानकारी थाने को दी। सूचना मिलते ही मैनाटाड़ थानाध्यक्ष राणा प्रसाद ने दारोगा अमित कुमार पाल और रंजीत राम को मौके पर भेजा। थानाध्यक्ष ने बताया कि शव काे पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से आवेदन मिलने पर मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी। फिलहाल डॉक्टर और कर्मी फरार हैं। गौरीपुर सुखलही निवासी संजय मांझी ने बताया कि मेरी पत्नी पत्नी प्रेमशिला देवी को प्रसव रविवार रात प्रसव पीड़ा हुई। परिजनों ने उसे मैनाटाड़...